पीएचसी भोगपुर में तैनात डॉक्टर सीएचसी डोईवाला में दे रहीं सेवाएं
न्याय पंचायत रानीपोखरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप वन में वर्षों से डॉक्टर और सफाई कर्मी नहीं है। भोगपुर और आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के मरीजों की देखभाल का जिम्मा सिर्फ एक फार्मासिस्ट के भरोसे है। इस अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर को सीएचसी डोईवाला में तैनात किया गया है।
ग्राम पंचायत भोगपुर के अंतर्गत राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय टाइप वन में वर्षों से डॉक्टर और सफाई कर्मचारी नहीं है। जिस कारण मरीजों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश या दूसरे निजी अस्पतालों में उपचार कराना पड़ रहा है। स्थानीय लोग और ग्राम प्रधान संबंधित विभाग से लेकर शासन तक को इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित में समस्या बता चुके हैं।
पीएचसी भोगपुर में तैनात महिला डॉक्टर मोनिका श्रीवास्तव को सीएचसी डोईवाला में वर्षों से तैनात किया हुआ है। ग्राम प्रधान संजीव कुमार नेगी, मोहित राणा, अजीत पाल, ग्राम प्रधान गडूल धर्मपाल, राजेश नेगी, शैलेंद्र, राहुल, लतीफ अहमद, शाहिद अली, पूर्व प्रधान मुन्ना अली, मनोहर सिंह नेगी, राजा जोशी, शौकत अली आदि ने पीएचसी भोगपुर में डॉक्टर और सफाईकर्मी की तैनाती की मांग की है।
पीएचसी भोगपुर से भोगपुर, गडूल, रखवालगांव, बागी, सूर्यधार, सनगांव, इठारना, सीलाचौकी, सारंघरवाला, तेलपुरा, बडकोट आदि पहाड़ी क्षेत्रों की करीब तीस हजार की आबादी जुड़ी हुई है।
पीएचसी भोगपुर में तैनात डॉक्टर सीएचसी डोईवाला में सेवाएं दे रही हैं। बाकी स्टॉफ भोगपुर में सुचारू रूप से काम कर रहा है। डॉक्टर की तैनाती के मामले में सीएमओ या शासन स्तर से ही कार्रवाई संभव है। -डॉ. प्रताप रावत, सीएमएस रायपुर, देहरादून