Sun. May 19th, 2024

फेस्टिव सीजन में यात्रियों को ट्रेनों की सौगात:इंदौर-भिवानी-इंदौर और वलसाड-भिवानी-वलसाड का संचालन, चित्तौड़गढ़ होगा ठहराव

चित्तौड़गढ़ फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधाएं दी जा रही है। आगामी दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो सकती है, इसलिए इंदौर-भिवानी-इंदौर और वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं। दोनों ट्रेन का ठहराव चित्तौड़गढ़ में भी होगा।

इंदौर-भिवानी-इंदौर का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर डिवीजन के चीफ पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर अशोक कुमार चौहान ने बताया कि गाडी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक 9 ट्रिप होगा। इंदौर से हर शुक्रवार को शाम के 19:20 बजे रवाना होकर चित्तौड़गढ़ रात के 1:00 बजे पहुंचेगी यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 1:05 पर रवाना होगी जो शनिवार को दोपहर 13:10 बजे पर भिवानी पहुंचेगी।

इसी तरह, गाडी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 4 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 9 ट्रिप होगा। भिवानी से हर शनिवार को यह ट्रेन दोपहर 14:45 पर रवाना होगी जो चित्तौड़गढ़ रात के 2:10 पर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 2:15 पर ट्रेन रवाना होकर अगले दिन रविवार 8:30 पर इंदौर पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर भी रुकेगी।

वलसाड-भिवानी-वलसाड का संचालन
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक 9 ट्रिप के साथ किया जाएगा। यह ट्रेन वलसाड से हर गुरुवार को दोपहर 13:50 पर रवाना होगी जो रात के 1:00 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। चित्तौड़गढ़ से 1:05 पर रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12:55 पर भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का 9 ट्रिप के साथ 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक संचालन होगा।

यह ट्रेन भिवानी से हर शुक्रवार को दोपहर 14:45 पर रवाना होगी जो रात के 2:20 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। यहां 2:25 पर चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों से होती हुई निकलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed