राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चंपावत का दमदार प्रदर्शन
टनकपुर (चंपावत)। राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चंपावत के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक देहरादून में हुई प्रतियोगिता में नौ खिलाडिय़ों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और दो कास्य पदक जीते। बालक वर्ग में अंकित नाथ ने 400 मीटर दौड़ में दूसरा, चार गुना 100 मीटर रिले दौड़ में तृतीय और चार गुना 400 मीटर रिले दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। आयुष तड़ागी ने 200 मीटर दौड़ के विजेता और 100 मीटर और 100 मीटर बाधा दौड़ में दूसरे स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रिया चंद ने तार गोला, गोला फेक और चक्का फेंक की विजेता रही। निर्मला को क्रॉसकंट्री में दूसरा, अंजलि पुजारी को तीसरा स्थान मिला। सोनी बोहरा को पद चलन में तीसरा, प्रियंका नेगी, दीक्षा रजवार को रिले दौड़ में दूसरा और मनीषा धामी का बाधा दौड़ में पहला स्थान तिला।
एथलेटिक प्रशिक्षक मुकेश चंद्र शर्मा, चंपावत जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी बीसी पंत, उप क्रीड़ाधिकारी सीएस बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार,ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया ने विजेताओं को बधाई दी है।