एमबीपीजी: स्नातकोत्तर में आज और कल होंगे प्रवेश
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर) की मुख्य मेरिट लिस्ट और प्रथम वेटिंग लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट में जारी कर दी गई है। एक नवंबर को मुख्य वरीयता सूची में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे। दो नवंबर को मुख्य वरीयता सूची और प्रथम प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेंगे। प्रवेश प्रक्रिया सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया चार नवंबर तक संपन्न की जानी है। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी का कहना है कि मुख्य वरीयता सूची और प्रथम प्रतीक्षा सूची में चयनित सभी प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर लें। प्रथम प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को मुख्य वरीयता सूची के बाद रिक्त सीटों के सापेक्ष वरीयता के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। ऑफलाइन काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन के बाद प्रवेशार्थी चार नवंबर को दोपहर तीन बजे अनिवार्य रूप से फीस जमा करना सुनिश्चित करें और आईकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर लें।
छात्रसंघ प्रत्याशी दो नवंबर तक फीस जमा कर लें
प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने कहा कि छात्रसंघ निर्वाचन के संभावित प्रत्याशी वरीयता सूची या प्रतीक्षा सूची में आने पर दो नवंबर को दोपहर तीन बजे तक अनिवार्य रूप से प्रवेश पूर्ण कर अपनी शुल्क रसीद और परिचय पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित कर लें।
काउंसलिंग के समय प्रवेश के लिए अनिवार्य प्रमाण पत्र
एमबीपीजी की वेबसाइट पर प्रवेश के लिए भरा गया फॉर्म
समर्थ पोर्टल पर एमबीपीजी के लिए भरे गए फॉर्म की कॉपी
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्र की कॉपी
बीए, बीएससी, बीकॉम के सभी सेमेस्टरों, वर्षों की उत्तीर्ण की अंकतालिकाएं
अधिभार अंकों (एनसीसी, एनएसएस, आर्मी डिपार्टमेंट, स्पोर्ट्स) से संबंधित प्रमाण पत्र की कॉपी
जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की छायाप्रति (यदि लागू हो)
गैप ईयर शपथ पत्र (यदि स्नातक 2023 से पूर्व उत्तीर्ण किया हो)
यदि गैप ईयर हो तो गैप ईयर का सक्षम अधिकारी की ओर से प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र
एंटी रैगिंग फॉर्म, एंटी ड्रग ई-शपथ ऑनलाइन भरना है
एमएससी की मेरिट बनाने के लिए भरा हुआ इंडेक्स फॉर्म