बेस अस्पताल में माह में दो बार लगेगी कार्डियो ओपीडी
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब माह में दो बार दिल के मरीजों के लिए कार्डियो ओपीडी आयोजित की जाएगी। ओपीडी में दून अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉ. अमर उपाध्याय हृदय रोगियों की जांच, उचित परामर्श और सर्जरी के मरीज को दून अस्पताल भेजा जाएगा। जहां आयुष्मान के तहत मरीज का उपचार होगा। यहां पहला कैंप पांच नवंबर को होगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि बेस अस्पताल में हार्ट के रोगियों के उपचार के लिए कैथ लैब का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही नियमित कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती की भी कवायद शासन स्तर पर चल रही है। अब श्रीनगर के बेस अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग दून अस्पताल के डॉक्टर अमर उपाध्याय की ओर से कैंप शुरू किया जा रहा है। इस कैंप में हृदय संबंधी रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी। यह कैंप हर माह प्रथम और तीसरे रविवार को आयोजित किया जाएगा। पहला कैंप पांच नवंबर को आयोजित होगा।