अब रेलवे की तरह परिवहन निगम की बस की लोकेशन कर सकेंगे ट्रेस
उत्तराखंड परिवहन निगम ने मंगलवार को अपने गठन के 20 वर्ष पूरे किए। इस मौके पर निगम ने यात्रियों के लिए कई नई सेवाएं शुरू कीं। संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन निगम निदेशक मंडल के अध्यक्ष एन फैनाई व प्रबंध निदेशक डाॅ. आनंद श्रीवास्तव रहे। इन्होंने आनलाइन सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की। परिवहन निगम का स्टार बस यूटीसी पोर्टल भी इस मौके पर लांच हुआ। इस पोर्टल से यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा पाएंगे। पोर्टल पर वालेट की सुविधा भी दी गई है। मासिक पास भी बनवा सकेंगे।
इस दौरान बताया गया कि परिवहन निगम के ग्रामीण डिपो में तैनात परिचालक भूपेंद्र पंवार ने एक वर्ष में एक करोड़ से अधिक की आय दी। इसके लिए भूपेंद्र को सम्मानित किया गया। पिथौरागढ़ डिपो के चालक दीवान सिंह को 32 वर्ष तक लगातार पर्वतीय मार्ग पर दुर्घटना रहित बस संचालन के लिए 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। सर्वश्रेष्ठ डिपो में देहरादून डिपो पहले, लोहाघाट दूसरे और अल्मोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। सर्वाधिक लाभ देने वाले डिपो में हरिद्वार, ग्रामीण व हल्द्वानी डिपो रहे। इस दौरान स्मारिका अनवरत का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में अपर सचिव नरेंद्र जोशी, उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा व परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन भी उपस्थित रहे।