छात्रसंघ चुनाव : लिंगदोह समिति के निर्देश का करें पालन
नैनीताल। डीएसबी परिसर में प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को परिसर प्रशासन, प्रबुद्ध नागरिक, पुलिस प्रशासन, विद्यार्थियों और छात्रसंघ उम्मीदवारों की बैठक हुई। प्रो. संजय पंत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह समिति के दिशा निर्देशों का पालन कराना जरूरी है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव हो सकेंगे। प्रो. अतुल जोशी ने छात्र नेताओं का आह्वान किया कि वह परिसर, शहर और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और परिसर की गरिमा को बनाए रखें। सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आने वाले चुनावों के दौरान नियमों का पालन करने को कहा।
थानाध्यक्ष रोहताश सागर ने कहा कि परिणाम के बाद प्रत्याशी अपनी कमियों को सुधारकर भविष्य में और बेहतर करें। इस मौके पर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, सहायक प्रॉक्टर डॉ. रीतेश साह, डॉ. हरिप्रिया पाठक, शुभम बिप्ट आदि मौजूद रहे