Wed. Nov 20th, 2024

विज्ञान प्रदर्शनी में पारस और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी

गुमानीवाला स्थित डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अंतर्विद्यालयी अनुसंधान विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के संस्थानों की 29 टीमों ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार को प्रदर्शनी कनिष्ठ (कक्षा छह-आठ) और वरिष्ठ (कक्षा नौ-12) वर्ग में आयोजित की गई। जिसे चार श्रेणियों में विभाजित किया गया। जिसमें स्पेश एंड टेक्नोलॉजी सेव द हिमालय, इनोवेशन इन साइंस आदि की 29 प्रदर्शनियां प्रस्तुत की गई। जिसके वरिष्ठ वर्ग में पारस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने प्रथम व ब्रैन डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कनिष्ठ वर्ग में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल प्रथम और एएनडी पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। प्रदर्शनी में श्रीदेव सुमन विवि के प्रो. सुरमन आर्य, एसपी कुटियाल व प्रो. राकेश जोशी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल व प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक चेतना का विकास करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के महत्व की जानकारी दी। कहा कि विज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञानात्मक, क्रियात्मक और भावनात्मक पक्ष का विकास किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *