पोखरी। ब्लॉक पोखरी के राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में आयोजित विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। महोत्सव में 22 विद्यालयों के 165 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।
विज्ञान महोत्सव में ‘समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ विषय पर बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य पर आयोजित मॉडल में अराध्य, आरुषि, पर्यावरण विषय पर सक्षम, आकांक्षा, कृषि में तनिष्का सेमवाल, निधि क्रमश: प्रथम और द्वितीय रहे। संचार व परिवहन में अर्चना प्रथम और इशिका द्वितीय रहे। संगणात्मक चिंतन में प्रशांत प्रथम रहे। नाटक में जीआईसी रडुवा चांदनीखाल प्रथम, शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पोखरी द्वितीय रहा। इससे पूर्व विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया। विधायक ने जीआईसी नागनाथ में टाइल्स लगाने, प्रोजेक्टर खरीदने और विनायक धार में शिक्षकों के लिए भवन बनाने के लिए विधायक निधि से धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्र सुत हरिओम, शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, खंड शिक्षाधिकारी डाॅ. भास्कर बेवनी और प्रधानाचार्य जीएल सैलानी आदि मौजूद रहे।