विद्यालयों में स्कूली छात्रों को बताए तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम
धौलपुर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को जिले भर में विद्यालयों में विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में तम्बाकू निषेध गतिविधियां आयोजित की गई। इसके तहत विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर एवं अपने घर परिवार भी को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियों की क्रियान्विति के तहत विद्यार्थियों की ओर से अपने परिवार,समाज के लोगों को तंबाकू सेवन नही करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। विभागीय विषय विशेषज्ञों की ओर से तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई।