व्यय पर्यवेक्षक ने निर्वाचन व्यय संबंधी बैठक ली
धौलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए धौलपुर जिले के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बिस्वास ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय के बारे में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में व्यय पर्यवेक्षक ने पुलिस, आबकारी, आयकर लीड बैंक, एफएसटी, स्थैतिक दलों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शराब की बिक्री पर नियमित निगरानी रखी जावे।
उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों के संचालन वाली राशि के आवागमन तथा बैंक खातों में होने वाले संदिग्ध लेनदेन पर कड़ी नजर रखें। इस दौरान उन्होंने सहायक व्यय पर्यवेक्षक को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु छाया रजिस्टर को सुप्रबंधित रखा जाये एवं मुफ्त सामग्री वितरण न हो इस हेतु कड़ी नज़र रखी जाए।