कॉर्बेट पार्क के कोर जोन में छोड़ा गया बाघ
रामनगर (नैनीताल)। पौड़ी जिले के धुमाकोट से रेस्क्यू किए गए घायल नर बाघ का उपचार करने बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने उसे कालागढ़ के कोर क्षेत्र में छोड़ दिया है। उसके पैर पर चोट लगी थी जो अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। बाघ का ढेला रेस्क्यू सेंटर में तीन दिन तक उपचार किया गया और स्वस्थ होने के बाद उसे छोड़ दिया गया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डाॅ. धीरज पांडेय ने बताया कि गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी की दीवा रेंज धुमाकोट से घायल नर बाघ को 27 अक्तूबर को रेस्क्यू किया गया था। 28 अक्तूबर को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ढेला रेस्क्यू सेंटर लाया गया जहां उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गया। उसे मंगलवार को कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ रेंज के कोर में छोड़ दिया गया। बाघ को रेडियो कॉलर लगाकर छोड़ा गया, ताकि उसकी मॉनिटरिंग की जा सके। इस मौके पर वाइल्ड लाइफ वार्डन डाॅ. समीर सिन्हा, पशु चिकित्सक डाॅ. दुष्यंत शर्मा, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, एसडीओ कालागढ़ डाॅ. शालिनी जोशी, ढेला रेंजर संदीप गिरी, डब्लूडब्लूएफ के मिराज अनवर आदि शामिल रहे।