प्रशिक्षण का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें प्रतिभागी
बागेश्वर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिनी बैंक सखी प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शुभारंभ संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार ने किया। प्रतिभागी महिलाओं से मनोयोग से प्रशिक्षण हासिल करने के लिए कहा। प्रशिक्षण में 30 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को प्रशिक्षण के पहले दिन महिलाओं को बैंकों से संबंधित जानकारी दी गई। उन्हें बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया और लोन में प्रयुक्त होने वाले दस्तावेजों के बारे में बताया गया। निदेशक कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं की मदद से स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक स्तर को बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के बाद क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को बैंकों तक पहुंचाना और समाधान के लिए कार्य करने के लिए कहा। इस मौके पर चंदन भाकुनी, केदार सिंह कोरंगा, बलवंत सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।