Sat. Nov 16th, 2024

लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के दिए निर्देश

रेवदर में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुड्डा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मीडिया प्रभारी मनोज नालिया ने बताया कि बाइक रैली उपखण्ड मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रिटर्निंग कार्यालय रेवदर से करेली, वरमाण, मालपुरा, मगरीवाड़ा, सोनेला मंडार कस्बे से होते हुए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर गुंदरी चेक पोस्ट मंडार तक निकाली गई। जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। रैली में विधानसभा क्षेत्र से कुल 170 बीएलओ ने सहभागिता करते हुए बैनर, झंडियों, ध्वज-पताकाओं आदि के साथ सैकड़ों बाइक पर सवार होकर रैली निकालते हुए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरूक किया।

रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने में आप सभी बीएलओ की महत्वपूर्ण भागीदारी है। हम सभी मिलकर इस चुनाव को पारदर्शी तरीके से भयमुक्त होकर आचार संहिता की पालना करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करेंगे व आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 का सफल आयोजन करवाएंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक राजीव राहड़, मनोहर सिंह तहसीलदार रेवदर, आसुराम नायब तहसीलदार मंडार, आवड़दान बीडीओ रेवदर, पूनमसिंह सोलंकी सीबीईओ रेवदर, केशर सिंह राव प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल देरोल, भंवरलाल सहायक आचार्य सहित चुनाव शाखा में कार्यरत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *