अजीतगढ़ में निकली मतदाता रैली
अजीतगढ़ | स्थानीय राउमावि में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली प्रधानाचार्य सुमन गोडवाल के नेतृत्व में निकाली गई। रैली शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी, जिसके दौरान विद्यार्थियों और स्टाफ ने मतदान का महत्व बताया व 25 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
रैली को स्कूल मुख्य द्वार पर प्रधानाचार्य सुमन गोडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इसके बाद मतदान अवश्य करने समेत अनेक स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी सुभाष स्वामी ने बताया कि मतदाता जागरूक रैली ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर निकाली गई है। रैली बुधवार को स्कूल परिसर से रवाना होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर घूमती हुई वापस स्कूल परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान रैली में छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के नारे लगाए, मतदाता जागरूक रैली राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयोजित की गई है।