प्रदेश में पहली इंटीग्रेटेड चौकी शारदा रेंज में बनेगी
हल्द्वानी। जंगलात ने सुरक्षा को मजबूत करने और रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए इंटीग्रेटेड चौकी (एकीकृत वन चौकी) तैयार करने की योजना पर काम शुरू किया है। वनाधिकारियों का दावा है कि प्रदेश में पहली बार हल्द्वानी वन प्रभाग के शारदा रेंज में यह चौकी तैयार की जा रही है। इस पर एक करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। वन विभाग वनों की सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर काम करता है, इसमें लंबी गश्त, गश्त मार्ग को तैयार करने से लेकर वन चौकियां शामिल हैं। सामान्य तौर पर वन चौकियों में एक से दो नियमित और दैनिक श्रमिक तैनात होते हैं। अब वन विभाग ने योजना में बदलाव करते हुए इंटीग्रेटेड चौकियों के निर्माण की योजना बनाई है। हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल कहते हैं कि प्रदेश में पहली बार हल्द्वानी वन प्रभाग में इंटीग्रेटेड वन चौकी को बनाने का काम हो रहा है, इसके तहत ककराली गेट पर बहुमंजिला चौकी तैयार हो रही है। इस चौकी में एक साथ 15 से 20 वनकर्मी रह सकेंगे जिससे कोई घंटना होने पर तत्काल एक साथ वनकर्मियों को मौके पर भेजा जा सकेगा। मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना होने पर सामूहिक रूप से मिलकर तेजी से निपटा जा सकेगा। यहां पर रेस्क्यू से लेकर सुरक्षा से जुड़े अन्य संसाधनों को भी जुटाया जाएगा। जल्द ही यह चौकी तैयार हो जाएगी।