Sun. Nov 17th, 2024

विश्व कप से बाहर होने के साथ बांग्लादेश को एक और झटका, जानें क्यों घर लौट गए लिटन दास?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है. अब बांग्लादेश को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है. इस बीच टीम को एक और झटका लगा है. लिटन दास घर लौट गए हैं. वे पारिवारिक कारणों से घर गए हैं. श्रीलंका को अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. खबर के मुताबिक लिटन दास फैमिली इमरजेंसी की वजह से घर लौटे हैं. हालांकि वे 3 नवंबर तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे और ट्रेनिंग में हिस्सा भी लेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर ने बताया कि वे फैमिली इमरजेंसी की वजह से गए हैं. वे 3 नवंबर तक टीम के साथ दिल्ली में जुड़ जाएंगे. बांग्लादेश का अगला मैच श्रीलंका से है, जो कि 6 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

गौरतलब है कि बांग्लादेश का इस विश्व कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. टीम ने सिर्फ एक मैच जीता. अगर बांग्लादेश के लिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह महमुदुल्लाह हैं. उन्होंने 6 मैचों में 274 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर लिटन दास हैं. लिटन ने 7 मैचों में 225 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम ने 7 मैचों में 171 रन बनाए हैं. मेहदी हसन मिराज ने 169 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश को इंग्लैंड ने 137 रनों से हराया था. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था. भारत ने 7 विकेट से हराया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 149 रनों से मात दी थी. यहां तक की बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड्स से भी नहीं जीत सकी. उसे पाकिस्तान ने 7 विकेट से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *