Sun. May 11th, 2025

सर्वाधिक डीजल औसत देकर प्रदेश में अव्वल काशीपुर डिपो

काशीपुर। डीजल औसत में उत्तराखंड परिवहन निगम का काशीपुर डिपो प्रदेश में अव्वल रहा है। निगम ने देहरादून में डिपो को सम्मानित किया है। देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम के 20वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काशीपुर डिपो ने मैदानी मार्ग संचालन में वर्ष 2022-23 में 5.26 डीजल औसत निकालकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। देहरादून ग्रामीण डिपो दूसरा और रुद्रपुर तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं, डिपो के चालक मुकेश प्रजापति को बेहतर आय और औसत तथा परिचालक अनिल कुमार को भी बेहतर आय लाने के लिए पुरस्कृत किया गया। डिपो के सहायक महाप्रबंधक (एआरएम) देशराज अंबेडकर ने कार्यशाला प्रभारी वीर सिंह, कैलाश पांडे, पंकज भट्नागर को बधाई दी और कार्यशाला में मिष्ठान वितरित किया गया। वहां मैकेनिक तासिम, बाबर, दिव्यांशु, गुलशेर अली, रामनरेश, विक्रम सिंह राना आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *