38वें राष्ट्रीय खेल : उत्तराखंड में ही होगी साइकिलिंग प्रतियोगिता
भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों का जिम्मा आधिकारिक रूप से दे दिया है। अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रीय खेलों में यूएस नगर में वॉलीबाल, हैंडबाल, वाटर स्पोर्ट्स और साइकिलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होना तय है। इसके लिए रुद्रपुर स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल और वेलोड्रम का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेल और गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान इन दो राज्यों के पास खुद का ढांचा नहीं होने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराना पड़ा था लेकिन उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान दूसरे राज्यों में जाकर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराना पड़ेगा इसके लिए रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में ही 17 करोड़ 43 लाख रुपये खर्च कर वेलोड्रम(साइकिलिंग ट्रैक) का निर्माण किया जा रहा है। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि प्रदेश की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे राज्यों में नहीं कराना पड़ेगा। इससे पूर्व गुजरात व वर्तमान में गोवा को साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कराना पड़ रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर पूरी तरह से तैयार हो गई है। यूएस नगर जिले के गूलरभोज में वाटर स्पोर्ट्स, वॉलीबाल-हैंडबाल व साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रुद्रपुर में ही होगा। बताया कि गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल के समापन अवसर पर उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों का झंडा सौंपा जाएगा।