डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी का वेतन रोका
पौड़ी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने लाेनिवि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, व पीएमजीएसवाई के साथ ही सीएम घाेषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विभागों की कार्यशैली पर डीएम खासा नाराज हुए। यमकेश्वर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय, सीएम घोषणा व अन्य तीन विद्यालयों की पत्रावलियों में लेटलतिफी के चलते डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने मोटर मार्ग निर्माण के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही आपदा से बंद पड़ी सड़कों की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने संबंधित अफसरों को सीएम घोषणाओं के कार्यों को समय पर पूर्ण करने व वन भूमि हस्तांतरण मामलों का जल्द निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, डीडीओ मनविंदर कौर, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, ईई जल संस्थान एसके राय, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित आदि शामिल रहे।