Mon. Nov 18th, 2024

तीन साल बाद फिर घूमे रानीखेत-डीडीहाट रूट पर केमू बस के पहिए

रानीखेत (अल्मोड़ा)। आखिरकार तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के लोगों को केमू ने राहत पहुंचाई है। अल्मोड़ा के रानीखेत से पिथौरागढ़ के डीडीहाट ओगला तक केमू ने फिर से बस सेवा शुरू की है। इससे बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों में खुशी है। अब उन्हें ऊंचा किराया देकर टैक्सी में धक्के नहीं खाने होंगे। रानीखेत से डीडीहाट ओगला तक संचालित होने वाली केमू की सीधी बस सेवा तीन साल पूर्व बंद हो गई थी और दोनों जिले के यात्रियों को टैक्सी में धक्के खाने पड़ रहे थे। कोरोना काल में इस बस सेवा पर ब्रेक लग गया था और दोनों जिले के लोग फिर से इसके संचालित होने का इंतजार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को उनका इंतजार खत्म हुआ है और फिर से केमू ने इस रूट पर बस सेवा शुरू की है। केमू के रानीखेत प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि हर दूसरे दिन इस रूट पर बस का संचालन होगा। सुबह छह बजे रानीखेत से चलकर वाया सोमेश्वर, बागेश्वर, डीडीहाट होते हुए बस ओगला पहुंचेगी। केमू के पदाधिकारियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर डीडीहाट को रवाना किया। बस संचालित होने से दोनों जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर यातायात प्रभारी अनुराग सिंह बिष्ट, दलीप सिंह परमार, ललित राणा, धन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *