पनीर और घी के सैंपल जांच के लिए भेजे
त्योहार के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से दुकानों और डेयरी का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची जा रही है। बृहस्पतिवार को टीम ने देहरादून और ऋषिकेश में डेयरी का निरीक्षण किया। देहरादून से पनीर और ऋषिकेश से घी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि देहरादून में पांच डेयरी की जांच की गई। नालापानी रोड में एवन स्थित डेरी की के गोदाम में छह क्विंटल पनीर मिला। मिलावट के संदेह पर सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब में भेजा गया। वहीं, ऋषिकेश की एक दुकान से खरीदे घी में मिलावट की शिकायत आई। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष सिंह ने दुकान का निरीक्षण किया और घी का सैंपल लेकर लैब भेजा। इस दौरान गढ़वाल मंडल उपायुक्त आरएस रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, संजय तिवारी, संतोष सिंह, फूड सेफ्टी विजिलेंस से संजय नेगी और योगेंद्र मौजूद रहे।