पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाली रोडवेज, प्राइवेट बस नरेंद्रनगर डायवर्ट
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58/7 पर बच्छेलीखाल के पास मलबा आने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस को वाया नरेंद्रनगर चंबा होकर आगे भेजा गया। वहीं हाईवे पर जाम लगने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश आने वाली बस जाम में फंसी रही।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58/7 पर बुधवार की रात नौ बजे बच्छेलीखाल के पास मलबा आ गया था। जिससे सुबह चार बजे पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली बस को मुनिकीरेती पुलिस ने ढालवाला और तपोवन बैरियर पर रोककर नरेंद्रनगर की ओर डायवर्ट किया। दिल्ली से गुप्तकाशी, ऋषिकेश-सोनप्रयाग, ऋषिकेश-बदरीनाथ, देहरादून-श्रीनगर, देहरादून से पोखरी, देहरादून से घाट चमोली जाने वाली बसें नरेंद्रनगर, चंबा, मलेथा होकर आगे गई। वहीं प्राइवेट बस को भी नरेंद्रनगर की ओर डायवर्ट किया गया। दोपहर बाद जिन वाहनाें को श्रीनगर, कर्णप्रयाग से ऋषिकेश आना था पुलिस ने उन्हें मलेथा से चंबा डायवर्ट किया।
दोपहर बाद जो वाहन देवप्रयाग के रास्ते ऋषिकेश आ रहे थे, वह जाम में फंसे रहे। दोपहर बाद जिन वाहनों को वाया ऋषिकेश देवप्रयाग होकर श्रीनगर भेजा गया वह भी लंबे जाम में फंसे रहे।
बदरीनाथ हाईवे पर बच्छेलीखाल के पास मलबा आने की सूचना के बाद तड़के पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों को नरेंद्रनगर, चंबा, मलेथा होकर आगे भेजा गया। जो छोटे वाहन थे वह खाड़ी गजा होते हुए देवप्रयाग पहुंचे। हाईवे पर बार-बार मलबा आने के कारण जाम लगता रहा। -संदीप तोमर, यातायात उप निरीक्षक, मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल