रैन बसेरे में व्यवस्था सही न होने पर नाराज हुए नगर आयुक्त
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की हालत ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए। सुबह-शाम सर्दी होने लगी है। इस बार ठंड अधिक पड़ने का अनुमान है। नगर निगम अभी से निराश्रित लोगों के ठंड से बचाव के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। एक पखवाड़ा पहले ही नगर आयुक्त मनुज गोयल ने अधिकारियों को रैन बसेरों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित नगर निगम के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। वहां बाहर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरे परिसर की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे में कंबल, बिस्तर, तकिया आदि की व्यवस्था देखते हुए पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। रैन बसेरे में शौचालय, स्नानाघर की साफ-सफाई रखने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया।