Sun. Nov 17th, 2024

वन भूमि से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें

चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने जिले में वन भूमि हस्तांतरण संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को जिला सभागार मेंं लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने वन विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। डीएम ने बताया गया कि जिले में विभिन्न योजनाओं के 47 प्रकरण ऐसे हैं जिनमें वन भूमि की स्वीकृति और हस्तांतरण होना है और जो जिला स्तर से लेकर केंद्र सरकार स्तर पर लंबित हैं। वर्तमान में लंबित प्रकरणों में 10 प्रकरण तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत, 34 प्रकरण चंपावत वन प्रभाग के और तीन प्रकरण हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत लंबित हैं। डीएफओ तराई पूर्वी ने बताया कि बनबसा में शहीद स्मारक और पार्क के निर्माण के लिए वन भूमि के प्रस्ताव तैयार कर राज्य स्तर पर भेज दिया गया है। बताया कि हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण के कुल तीन प्रकरण है जिसमें डांडामल्ला सड़क और एसएसबी चौकी थपलियालखेड़ा का निस्तारण हो गया है और एक प्रकरण टनकपुर में परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रैक के निर्माण का प्रस्ताव जिला स्तर पर लंबित है। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, ईई लोनिवि, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे। डीएफओ तराई पूर्वी और हल्द्वानी वन प्रभाग वर्चुअली जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *