शारदा से पहली दिसंबर से होगी खनन निकासी
टनकपुर (चंपावत)। शारदा नदी से एक दिसंबर से खनन निकासी शुरू होगी। स्टोन क्रशर संचालक 56 रुपये क्विंटल की दर से उप खनिज खरीदेंगे। एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शारदा नदी से खनन निकासी को लेकर मां पूर्णागिरि शक्तिमान ट्रक यूनियन, क्रशर संचालक और खनन कारोबारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वन क्षेत्राधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि वन विभाग ने शारदा नदी से निकासी के लिए सीमांकन पूरा कर लिया है। शारदा नदी के अप स्ट्रीम क्षेत्र से निकासी बंद है। यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शारदा नदी के अप स्ट्रीम क्षेत्र से भी खनन निकासी शुरू करने की मांग की है। बैठक में यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर, उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, डीएलएम खनन महावीर सिंह, क्रशर संचालक अनुज अग्रवाल, ठाकुर सिंह, जीडी खुल्लर, संजय मिश्रा, महेश सिंह, जगदीश बिष्ट, पंकज सिंह, गौरव सिंह आदि खनन कारोबारी मौजूद रहे।