Sun. May 11th, 2025

हर गरीब को मिल रहा मुफ्त खाद्यान्न योजना का लाभ: रेखा आर्या

हल्द्वानी। जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बृहस्पतिवार को हल्द्वानी ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के तहत कृषक गोष्ठी का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर कृषि रथों को न्याय पंचायतों के लिए रवाना किया। पांच दिनों तक चलने वाले कृषक महोत्सव में कृषि विशेषज्ञ किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें कृषि की नई तकनीक की जानकारी देंगे। प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को फसल का उचित मूल्य भी दिला रही है। कहा कि कृषक महोत्सव के जरिए किसान कृषि क्षेत्र की नवीनतम विधाओं, नवाचारों और जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू होंगे। इसके माध्यम से किसान, पशुपालक, कृषि से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ, कृषि व्यवसाय से जुड़े उद्यमी, शिक्षाविद् आदि एक मंच पर एकत्रित होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, सीडीओ संदीप तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, महेंद्र नेगी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *