Sun. Nov 17th, 2024

रुद्रपुर और काशीपुर में 60 लाख से बनेंगे पिंक टॉयलेट, डीडीए ने तलाश की भूमि

रुद्रपुर और काशीपुर में पिंक टॉयलेट बनने का रास्ता साफ हो गया है। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) कई माह से भूमि ढूंढने का प्रयास कर रहा था। करीब 30 लाख रुपये से रुद्रपुर डिपो के बस स्टैंड के पास और 30 लाख रुपये की लागत से काशीपुर के एमपी चौक से आगे इंटर कॉलेज के पास पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया (Rudrapur Pink Toilet) जाएगा। जिला मुख्यालय में महिलाओं के लिए शौचालय न होने का मुद्दा कई बार अमर उजाला ने उठाया। उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था और महिलाओं के पिंक टॉयलेट निर्माण के लिए भूमि ढूंढने का प्रयास किया गया। रुद्रपुर में गांधी पार्क के आसपास भूमि ढूंढी जा रही थी। डीडीए की टीम ने परिवहन निगम में शौचालय बनाने के लिए संपर्क किया और निगम ने रुद्रपुर डिपो में शौचालय बनाने के लिए हामी भर दी थी। इसके बाद परिसर में शौचालय के लिए कुछ पेड़ों का भी कटान किया गया है। इधर, काशीपुर के एमपी चौक से आगे बालिका इंटर कॉलेज के पास मुख्य सड़क के किनारे ही पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। डीडीए के उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल ने बताया कि डीडीए की 17वीं बोर्ड बैठक में पिंक टॉयलेट का प्रस्ताव पास किया गया था। मंडलायुक्त दीपक रावत ने इसकी स्वीकृति दी थी। बताया कि पिंक टॉयलेट उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल ने बताया कि डीडीए की 17वीं बोर्ड बैठक में पिंक टॉयलेट का प्रस्ताव पास किया गया था।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने इसकी स्वीकृति दी थी। बताया कि पिंक टॉयलेट में ही फिडिंग रूम (बच्चों को दूध पिलाने का कक्ष) भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पिंक टॉयलेट में महिला स्वच्छक की ही तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *