Sat. Nov 16th, 2024

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15फरवरी से 10 अप्रैल तक होगी

सीकर सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वींकी परीक्षा 15 फरवरी से 10अप्रैल तक होंगी। प्रैक्टिकलपरीक्षाएं एक जनवरी से शुरूहोंगी। बोर्ड परीक्षा के संबंध मेंनोटिस जारी करते हुए बोर्ड नेसभी संस्थानों से अनुरोध किया हैकि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्तकार्यक्रम को ध्यान में रखते हुएअपनी परीक्षाओं की तारीखें तयकरें। इससे पहले 12 मई कोसीबीएसई ने 10वीं, 12वीं केनतीजे घोषित करते हुए कहा

थाकि बोर्ड परीक्षा 2024 में 15फरवरी से होंगी।10वीं बोर्ड की परीक्षा अप्रैल2024 तक समाप्त होंगी। बोर्डकी तरफ से पिछले साल डेटशीट 29 दिसंबर को जारी की गईथी। ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड इसबार भी इसी डेट के आस-पासडेट शीट जारी कर देगा। डेट शीटछात्र ऑफिशियल वेबसाइट केअलावा संबंधित स्कूलों से भीप्राप्त कर सकेंगे।10वीं में 50 व 12वीं मेंहोंगे 40 सवालसीबीएसई 10वीं कक्षा के पेपर में50 सवाल और 12वीं के पेपर में40 सवाल क्षमता आधारित होंगे।

क्षमता आधारित प्रश्न ऑब्जेक्टिवटाइप, लॉन्ग और शॉर्ट आंसर वालेहोंगे। सैंपल पेपर को पढ़ने के बादजब छात्र-छात्राएं एक बार ये जानलेंगे कि पेपर किस पैटर्न में आएगातो उन्हें एग्जाम की तैयारी करनेऔर लिखने में काफी आसानीहोगी। सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूलके अनुसार, विंटरस्कूलों के लिएकक्षा 10 और 12 दोनों के लिएसत्र 2023-24 के लिए प्रैक्टीकलपरीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से शुरूहोंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *