Sun. May 11th, 2025

उत्तरकाशी जिले का पहला फूड ग्रेन एटीएम जोशियाड़ा में लगा

उत्तरकाशी। जिले का पहला फूड ग्रेन एटीएम जिला मुख्यालय के जोशियाड़ा में लग गया है। वन कार्ड, वन नेशन के तहत स्थापित एटीएम से अन्य राज्यों के राशनकार्ड धारक भी अपना राशन ले सकेंगे। जिले में अंत्योदय सहित कुल 74 हजार राशन कार्डधारक हैं जो सरकारी सस्ते गल्ले की 560 दुकानों से राशन लेते हैं। अब इन दुकानों के साथ ही राशन कार्डधारकों को फूड ग्रेन एटीएम की सुविधा मिलने जा रही है। हाल ही में यह एटीएम दिल्ली एनसीआर क्षेत्र फरीदाबाद से मंगवाया गया है जिसे जोशियाड़ा में सस्ते गल्ले की दुकान के अनुज्ञापी संजय भट्ट की दुकान में स्थापित किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट ने बताया कि वर्तमान में एटीएम इंस्टालेशन का काम अंतिम चरण में है। फूड ग्रेन एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्ट कार्ड डालकर बॉयोमीट्रिक का सत्यापन करना होगा जिसके बाद तय यूनिट में से कितनी यूनिट का राशन चाहि। यह जानकारी फीड करते ही थैले में निर्धारित राशन आ जाएगा। बताया कि जिला मुख्यालय के बाद चिन्यालीसौड़ व बड़कोट में फूड ग्रेन एटीएम स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *