Mon. Apr 28th, 2025

तय लक्ष्य तक नहीं बन पाए केसीसी, डीएम ने किया जवाब तलब

पौड़ी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पौड़ी जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिस पर डीएम ने बैंकर्स के कार्यों को सराहा। बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने केसीसी बनाए जाने को लेकर बरती जा रही शिथिलता पर बैंकर्स का स्पष्टीकरण भी तलब किया। इस मौके पर डीएम ने ऋण जमा अनुपात में न्यूनतम पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बैंक से सरकारी खातों को वापस लेने के लिए शासन को पत्र लिखे जाने की बात कही। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने जिला सहकारी बैंक, उत्तरांचल ग्रामीण बैंक, एसबीआई व पीएनबी के प्रबंधकों का स्पष्टीकरण भी तलब किया। इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, सीएओ अश्विनी गौतम, एलडीएम अनिल कटारिया, सहायक निबंधक कॉपरेटिव पान सिंह राणा, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह, महाप्रबंधक उद्योग शैलेंद्र डिमरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *