Sat. Nov 16th, 2024

पुनाबे-सिप्टी-न्याड़ी मोटर मार्ग का होगा सुधार

चंपावत। पुनाबे-सिप्टी-न्याड़ी मोटर मार्ग को 352 लाख रुपये से सुधारा जाएगा। डामर और सुधारीकरण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की ओर से चार किमी लंबी सड़क की डीपीआर तैयार की गई है। इससे क्षेत्र की दस से अधिक ग्राम पंचायतों की 12 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के अनुसार विधानसभा क्षेत्र की दस प्रमुख योजनाओं में शामिल पुनाबे-सिप्टी-न्याड़ी सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए लोनिवि के माध्यम से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है।चंपावत। जिले के सिप्टी न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पुनाबे-सिप्टी-न्याड़ी मोटर मार्ग का विस्तार कर इसे टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किया जा सकता है। पूर्व प्रधान पूरन सिंह, राम सिंह, पूर्व बीडीसी सतीश चंद्र आदि का कहना है कि बरसात के मौसम में मलबा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकांश स्थानों पर बाधित रहता है। यदि पुनाबे-न्याड़ी मोटर मार्ग का विस्तार बडोली तक किया जाए तो यह वैकल्पिक मार्ग बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *