Wed. Nov 20th, 2024

राज्य स्तरीय हॉकी में चंपावत, पिथौरागढ़ और देहरादून जीते

पिथौरागढ़। खेल विभाग की अंडर 19 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन चंपावत, पिथौरागढ़ और देहरादून ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में देहरादून, नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल), हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल), चम्पावत, पिथौरागढ़ और स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून समेत 11 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। मंगलवार को स्टेडियम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, अति विशिष्ट अतिथि राम सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि सभासद बिजेंद्र सिंह महर ने प्रतियोगिता शुरू कराई। प्रथम मुकाबले में चंपावत ने पौड़ी को 3-0, दूसरे मुकाबले में पिथौरागढ़ ने उत्तरकाशी को 2-0, तीसरे मुकाबले में देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 1-0 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के निर्णायक संजय असवाल, तेजेंदर रावत, सौरभ पटवाल, विकास पंत रहे। इससे पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरम के छात्रों ने मार्च पास्ट के दौरान बैंड प्रदर्शन किया। वहीं एसवीएम, सोरवैली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्टेडियम प्रशिक्षु खिलाड़ियों के रिदिम योग प्रदर्शन पर अतिथियों ने हजार और 500-500 रुपये की धनराशि प्रोत्साहन में दी। संचालन भूपेंद्र सिंह चौहान ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने सभी का आभार जताया। यहां जिला हॉकी संघ सचिव भूपाल सिंह चुफाल, वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक लीलावती जोशी, विनय किशोर, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज राजेंद्र सिंह जेठी, अंतराष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेटर राजेंद्र सिंह धामी, चंद्रमोहन सिंह बिष्ट, बिक्रम सिंह दिगारी, अशोक सिंह ठकुराठी, गौरव पंत, मोहित बिष्ट, मुकुल चंद्र पाठक, मनोज खोलिया, हेमंत खोलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *