Sun. Nov 17th, 2024

सीकर से होकर चलेगी बीकानेर-बांद्रा व बीकानेर-साईंनगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन

सीकर उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए सीकर से होकर बीकानेर बांद्रा टर्मिनस व बीकानेर साईंनगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन के संचालन की तैयारी की है। ऐसे में सीकर के रेलयात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। रेलवे ने दोनों ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से हर बुधवार बीकानेर से दोपहर 1:25 पर रवाना होगी। जो श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ होते हुए शाम 6:07 बजे सीकर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद शाम 6:12 बजे रवाना होगी। जो गुरुवार को दोपहर 3:50 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन गुरुवार शाम 7:25 पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी। जो शुक्रवार शाम 5:15 बजे सीकर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 5:20 बजे बीकानेर के लिए रवाना होकर शनिवार रात 12:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ये ट्रेन 28 दिसंबर तक संचालित होगी।

दूसरी ट्रेन 04715 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी वीकली स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 18 नवंबर से हर रविवार दोपहर 12:10 बजे रवाना होकर दोपहर 4:35 बजे सीकर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 4:40 बजे रवाना होकर रविवार शाम 7 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 04716 रविवार रात 7:25 बजे रवाना होकर सोमवार रात 11:25 पर सीकर पहुंचेगी। जहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 11:30 बजे बीकानेर के लिए रवाना होकर मंगलवार सुबह 5 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *