Sun. May 11th, 2025

कपकोट में तीन पुलिया के निर्माण को मिली मंजूरी

बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र में तीन पुलिया के निर्माण के साथ ही छह सड़कों के सुधारीकरण के लिए जिला योजना से मंजूरी मिली है। दो प्रस्तावित पुलिया की डीपीआर बनाने और तीन पुलिया की सुरक्षा दीवार बनाने की मंजूरी मिली है। लोनिवि कपकोट डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार जिला योजना से कपकोट के लिमटी गधेरे में सात मीटर पुलिया निर्माण, अड़ियातोक में छह मीटर पुलिया निर्माण, कर्मी के प्यूराड़ी में 12 मीटर आरसीसी पुलिया निर्माण को मंजूरी मिली है। नौकोड़ी, हरसिंग्याबगड़ और महलगाड़ पुलिया की सुरक्षा के लिए दीवार लगाने को भी मंजूरी दी गई है। फरसाली वल्ली और नानकन्यालीकोट में प्रस्तावित पुलिया की डीपीआर गठित करने को मंजूरी दी गई है।

पकोट-पोलिंग-गैरखेत सड़क, कपकोट सड़क, कपकोट बैंड-तहसील रोड, कपकोट बैंड-थाना रोड, कपकोट बैंड-शिवालय सड़क, शिवालय से पुल बाजार सड़क के सुधारीकरण के काम को लला योजना से मंजूरी मिली है।
लोनिवि कपकोट डिवीजन के सहायक अभियंता जीबी जोशी के अनुसार इन कार्यों के लिए बजट प्राप्त हो गया है। टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र में पुलिया निर्माण और सड़क सुधारीकरण का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि जनता को इन कार्यों का लाभ मिल सके।

सुरेश गढि़या विधायक कपकोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *