Wed. Nov 20th, 2024

नौ करोड़ से होगा हडिमधार पेयजल योजना का पुनर्निर्माण

श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना के पुनर्निर्माण कार्यों के तहत बनने वाले इंटेक वेल निर्माण स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं समिति व मंच के पदाधिकारियों ने गडूगाड़ के समीप अलकनंदा नदी के किनारे के स्थान को इंटेक वेल के लिए सबसे बेहतर बताया।
लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना के पुनर्निर्माण कार्य के लिए करीब 9 करोड़ का बजट स्वीकृत है जिसमें से प्रथम चरण में 5.81 करोड़ के कार्य जल निगम द्वारा कराया जाना है। योजना के पुनर्निर्माण में सबसे ज्यादा ध्यान इंटेक वेल के निर्माण को लेकर रखा जा रहा है। मंगलवार को इसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा इंटेक वेल के लिए चयनित पांच स्थानों का निरीक्षण कर गाडूगाड़ वाले स्थान पर इंटेक वेल बनाए जाने पर अपनी सहमति व्यक्त की।

निरीक्षण में शामिल ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार, क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीतांबर दत्त बलूनी, युवा जन संघर्ष मंच के अध्यक्ष अजय सेमवाल, प्रधान वीरेंद्र बंगवाल, रवि सिंह, वीरबल, पंकज उनियाल, दिनेश सेमवाल, राम सिंह, गिरीश उनियाल, सुरेंद्र बंगवाल, सुरेश सिंह, हरिप्रसाद बंगवाल ने कहा कि पूर्व में बनी योजना के इंटेक वेल से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से योजना के पुनर्निर्माण की जरूरत पड़ी है।

योजना के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आईआईटी रुड़की द्वारा इंटेक वेल निर्माण के लिए पांच स्थान चयनित किए गए थे जिसमें से एक स्थान का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की सहमति पर चयन किया जाना है। जनप्रतिनिधियों ने गाडूगाड़ के ऊपरी प्वाइंट वाले स्थान पर सहमति दी है। – प्रदीप भंडारी, सहायक अभियंता, जल निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *