सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग न रखने पर सेंट्रियो मॉल पर एक लाख का जुर्माना
नगर निगम के लाख प्रयास के बाद भी होटल, मॉल और बड़े संस्थान सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग एकत्रित नहीं कर रहे हैं। सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग न रखने पर निगम ने सेंट्रियो मॉल, होटल मैरियट, हयात सेंट्रिक व मालसी फूड़ पर कार्रवाई करते हुए क्रमश: एक लाख, 25 हजार और दस-दस हजार का जुर्माना लगाया है। उन्हें तत्काल सूखे-गीले कूड़े को अलग-अलग कर उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम के कई बार अपील करने के बाद भी बड़े संस्थान अपना कूड़ा एक ही जगह एकत्रित कर रहे हैं। कूड़े के अलग-अलग एकत्रीकरण की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए नगर आयुक्त मनुज गोयल स्वयं निरीक्षण पर निकले तो यह बात सामने आई। हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो माॅल में उत्पन्न होने वाले कूड़े का निरीक्षण किया तो यहां गीले व सूखे कूड़े का अलग-अलग एकत्रीकरण नहीं किया जा रहा था। मॉल में निर्धारित मानकों के अनुसार कंपोस्टिंग यूनिट भी नहीं पाई गई। इस पर नगर आयुक्त ने माॅल के प्रबंधकों को व्यवस्थाएं सुधारने तथा निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सेंट्रियो माॅल का चालान करने के साथ ही एक सप्ताह में दोबारा कूड़ा एकत्रीकरण एवं प्रबंधन की व्यवस्थाओं को जांचने के निर्देश दिए। निगम ने मॉल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। होटल मैरियट के निरीक्षण के दौरान भी यहां सूखा एवं गीला कूड़ा एक साथ एकत्रित किया गया था। यहां गीले कूड़े के प्रबंधन के लिए कंपोस्टिंग यूनिट बनी है, लेकिन प्रयोग में नहीं थी। इस पर होटल मैरियट का पर 25 हजार का जुर्माना लगया गया। होटल हयात सेंट्रिक और मालसी फूड में भी कूड़ा प्रबंधन ठीक से नहीं हो रहा था। दोनों पर दस-दस हजार का जुर्माना लगाया गया।
हमारा प्रयास है कि शहर के प्रत्येक छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं आवासीय घरों के स्वामी सूखे एवं गीले कूड़े को अलग-अलग एकत्र करें। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के साथ निगम का कूड़े के बेहतर प्रबंधन में सहयोग करता है। सभी से अपील है कि कूड़े को अलग-अलग करते हुए कूड़ा गाडी में ही दें।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त