चुनाव पर्यवेक्षकों ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा:जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव पर जोर
करौली जिले में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक और व्यय पर्यवेक्षक लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए अरून बाला गोपालन, पुलिस पर्यवेक्षक, डॉ. दीपा सेठयान, पुलिस पर्यवेक्षक, रामजयन्त के. आर. एस, व्यय पर्यवेक्षक, एस. श्रीनिवास राव, व्यय पर्यवेक्षक, ज्योति कुमार लाकरा, सामान्य पर्यवेक्षक, जितेन्द्र कुमार शुक्ला, सामान्य पर्यवेक्षक, श्रीमती देवजानी दत्ता, सामान्य पर्यवेक्षक, करौली पहुंचे और चुनाव व्यवस्थाओं गतिविधियों की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी ममता गुप्ता के साथ उन्होंने, एमसीएमसी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक, पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारियों एफएसटी और बीएसटी प्रभारियो के साथ भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद है। चुनावों में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए संपूर्ण इंतजाम किए गए हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालन करने और निष्पक्ष मतदान संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले की मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
सामान्य पर्यवेक्षक ज्योति कुमार, जितेंद्र कुमार शुक्ला, देवजानी दत्ता, पुलिस पर्यवेक्षक अरुण बालागोपालन, दीपा सत्यन, व्यय पर्यवेक्षक एस श्रीनिवासन, राम जयंत केआरएस ने बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी ममता गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पर्यवेक्षकों ने मतदान प्रतिशत बढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम और एमसीएमसी प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया।