नौले-धारों के संरक्षण के लिए होगी जियो मैपिंग
अल्मोड़ा। केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव और जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सभी को मिलकर गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के सभी नौले-धारों की जियो मैपिंग की जाएगी ताकि उनके संरक्षण में मदद मिल सके। बुधवार को विकास भवन सभागार में संयुक्त सचिव राजेश सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अमृत सरोवर, जल संरक्षण, नदी संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए गंभीरता से काम करना होगा। जिले में नौले-धारों की जियो मैपिंग भी जरूरी है ताकि इन्हें संरक्षित करने में मदद मिल सके। इस दौरान कोसी पुनर्जीवन अभियान के समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पीपीटी के माध्यम से जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कोसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए पौधरोपण कर जंगलों का विकास किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।