Wed. Nov 20th, 2024

पैरामेडिकल छात्रों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

दून मेडिकल कॉलेज में रेडियो डायग्नोसिस विभाग और दून पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से रेडियोलॉजी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडे, चिकित्सा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और दून पैरामेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य महेंद्र भंडारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। योगेश भट्ट ने कहा कि भावी मेडिकल स्टाफ को भी आरटीआई को लेकर जागरूक होना चाहिए। इसका दुरुपयोग नहीं, सदुपयोग करें।

पोस्टर प्रतियोगिता में श्री स्वामी भूमानंद पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट हरिद्वार, समूह नृत्य में दून पैरामेडिकल कॉलेज अव्वल रहे। एकल गायन में रुमान, ऋतिक, एकल नृत्य में कोमल ने बाजी मारी। इस दौरान ताजबर सिंह जग्गी, डॉ. अनुराग अग्रवाल, अभय नेगी, निधि काला, मयंक राणा, संदीप राणा, गौरव चौहान, अतुल कुमार, अनंत राम उनियाल, आशुतोष भट्ट, जसलीन कौर, अनिल डमोला, सुधा कुकरेती, रुचि सेमवाल, प्रियंका पुरोहित, आनंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *