कार्यक्रम बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं : एसडीएम
लक्सर। गर्ग डिग्री पीजी कॉलेज में दिवाली महोत्सव मेला आयोजित किया गया। बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने दीप जलाकर की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूली बच्चों को अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों को भी करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं। कॉलेज के चेयरमैन अंबरीश गर्ग ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। कॉलेज के डायरेक्टर संजीव गर्ग ने कहा कि स्कूल में दिवाली महोत्सव मेला कार्यक्रम आयोजित करना बच्चों के अंदर कुछ नया करने की ललक पैदा करना है। इस दौरान मेले में बच्चों ने अलग-अलग तरह की स्टॉल भी लगाई। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ नेहा गर्ग, प्रज्ञा सहगल, प्रधानाचार्य राजेंद्र अग्रवाल, पूजा मिश्रा, रुचिका शर्मा, शुभ रेखा वंश, मुकेश शर्मा, नरेंद्र नागर, प्रीति सिंह, शीतल, शिवानी, शबनम, दीपा, लक्ष्मी, मीनाक्षी, अनुराधा आदि मौजूद रहे।