क्षमता से अधिक खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों को सीज करें
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने क्षमता से अधिक खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिला सभागार में जिला खनन निरोधक समिति की बैठक में डीएम ने जिले अवैध खनन की पूर्ण रोकथाम को लगातार प्रवर्तन की कार्यवाही करने को कहा। डीएम ने खनन क्षेत्र में सरकारी धर्मकांटा लगाने के लिए वन निगम और खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और खनन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर जो भी जुर्माना वसूला जाता है वह उसकी भी रिपोर्ट प्रत्येक माह उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने वर्तमान में जिले में स्थित सभी 62 खनिज भंडारण स्थलों का समय-समय पर भंडारण (स्टॉक), क्रशर और स्वीकृत पट्टों भी नियमित स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। डीएम ने पंचेश्वर, लधियाघाटी आदि क्षेत्रों में भी छापेमारी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, भू वैज्ञानिक, थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।