जिला पंचायत सदस्यों ने उठाए सड़क, बिजली-पानी के मुद्दे
बागेश्वर। विकास भवन सभागार में बुधवार को आहूत जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, बिजली आदि की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों का निस्तारण तेजी से होना चाहिए। सदस्यों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्यों की सूचना उन्हें नहीं दी जाती।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने अधिकारियों से सदस्यों की ओर से उठाई गईं समस्याओं काे गंभीरता से लेकर उनका समाधान तेजी से करने को कहा। उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवादों में आने वाले कार्यों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा कर अविलंब शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने सदस्यों की उठाई गईं समस्याओं के समाधान की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को देेने के निर्देश भी दिए।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविंद सिंह दानू, जिपं सदस्य गोपा धपोला, वंदना ऐठानी, जर्नाजन लोहनी, चंदन रावत, नरेंद्र लाल, प्रेमा गढ़िया, गोपाल सिंह किरमोलिया, सुरेंद्र खेतवाल, सुनीता आर्या, इंद्रा परिहार, पूजा आर्या, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे