नगर पंचायत गूलरभोज को मिले 62.30 लाख
गूलरभोज। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता दुबे ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की बकाया किस्त समेत नगर की समस्या सुलझाने की मांग की। मंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि नगर में पीएमएवाई के तहत 300 लाभार्थियों का चयन हुआ है। इनमें से हर लाभार्थी को एक लाख अस्सी हजार रुपये के हिसाब से पांच करोड़ चालीस लाख रुपये मिले लेकिन अंतिम किस्त न मिलने से आवास निर्माण अधूरा है।
विधायक अरविंद पांडे की पहल पर शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने नगर पंचायत को 62,30,000 रुपये अवमुक्त किए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सभी लाभार्थियों को 20,000 रुपये के हिसाब से अंतिम किस्त जल्द दिलवाई जाएगी।
बताया कि नगर में शौचालय निर्माण पूर्ण करने पर 113 लाभार्थियों को 12-12 हजार रुपये मिले हैं जबकि शेष 63 लाभार्थियों को 6,000 रुपये की पहली किश्त दी जा चुकी है।
निर्माण पूरा करने पर उन्हें अंतिम 6,000 की किश्त भी दे दी जाएगी। इसके लिए लाभार्थी कई माह से इंतजार कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में सभासद संजीव भटेजा, रमेश कुमार नगर, भाजपा अध्यक्ष तरुण दूबे, विजेंद्र यादव, शेषनारायण शुक्ला आदि रहे।