15 काश्तकारों को बांटा जमीन का मुआवजा
बागेश्वर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2015 में बनी दफौट-महरूड़ी का मुआवजा विधायक सुरेश गढ़िया के प्रयासों से अब काश्तकारों को मिला है। सड़क में महरूड़ी, लमजिंगड़ा और चनौला के काश्तकारों की भूमि कटी थी। बीते मंगलवार को कपकोट के पीएमजीएसवाई डिवीजन ने 15 काश्तकारों महरूड़ी निवासी काश्तकार हरीश चंद्र, बहादुर सिंह, दीवान सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, किशन सिंह, उदय सिंह, जयशंकर, लमजिगंडा निवासी काश्तकार सुंदर सिंह, मदन सिंह, महेश सिंह, किशन सिंह, हीरा सिंह और चनौला के काश्तकार दीवान सिंह, हयात सिंह को आठ लाख दस हजार रुपये मुआवजा वितरित किया गया। काश्तकारों ने मुआवजा मिलने पर विधायक का आभार जताया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि योगेश हरड़िया, पीएमजीएसवाई के एई अनिल तडागी मौजूद थे।