खटीमा नगर पालिका ने क्षेत्रवासियों को दिया तोहफा, राज्य आंदोलनकारियों का हाउस टैक्स माफ
नगर पालिका खटीमा (Municipality Khatima) ने राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों व निराश्रित विधवाओं का हाउस टैक्स माफ कर दिया। बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव मंजूर किया गया। नगर पालिका सभागार में सुबह 11 बजे राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद बोर्ड बैठक में राज्य आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और निराश्रित विधवाओं का हाउस टैक्स माफ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इधर, ईओ दीपक शुक्ला ने बताया कि शीघ्र ही खटीमा के शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे राज्य आंदोलनकारियों, निराश्रित विधवाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का चिह्नीकरण शुरू कर दिया जाएगा। चिह्नीकरण के बाद सभी का हाउस टैक्स माफ किया जाएगा।