मनीषा, धर्मेंद्र, जितेंद्र ने जीती रन फॉर आयुर्वेद
रानीखेत (अल्मोड़ा)। आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान थापला में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान बृहस्पतिवार को केमू स्टेशन रानीखेत से थापला तक पांच किमी लंबी रन फॉर आयुर्वेद हुई। जिला खेल समन्वयक यशोदा कांडपाल ने हरी झंडी दिखाई। दौड़ में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र सिंह, महिला वर्ग में मनीषा कोरंगा, बालक वर्ग में जितेंद्र जीते। इन विजेताओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. अचिंत्या मित्रा ने बताया कि संस्थान में एक माह में आयुर्वेद के विकास के लिए कई कार्यक्रम हुए। निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए। इनमें 300 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। वहां डॉ. निरंजना भट्ट, डॉ. गजेंद्र राव, डॉ. दीपशिखा आर्या, डॉ. तरुण कुमार आदि रहे।