राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए किया परामर्श
कपकोट/बागेश्वर। भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग में जौलजीबी से बैजनाथ तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्तावित कार्य के लिए विधायक और डीएम ने क्षेत्र के लोगों के साथ परामर्श किया। बुधवार को कपकोट के केदारेश्वर मैदान में विधायक सुरेश गढ़िया और डीएम अनुराधा पाल की मौजूदगी में सड़क चौड़ीकरण के लिए लोगों से परामर्श किया गया। बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पहला विकल्प भराड़ी बाजार से ब्लॉक मुख्यालय तक और दूसरा विकल्प भयूं से तल्ला हिचौड़ी-मल्ला हिचौड़ी-पालीडूंगरा-जाजर-ऐठाण-बमसेरा-भराड़ी पुलिया से होते हुए शामा रोड पर मिलान करने का है। बैठक में स्थानीय जनता, संबंधित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पंचायत सभासदों, भू-स्वामियों से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और बाईपास के संबंध में चर्चा की गई। आपत्ति, अनापत्ति और सुझाव लिए गए। विधायक ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत पिथौरागढ़ के जौलजीबी से बैजनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत है। कम से कम नुकसान वाले विकल्प पर ही सड़क बनाई जाएगी। डीएम ने कहा कि सड़क विकास की धुरी है। सड़क चौड़ीकरण में कम से कम नुकसान हो, इसका प्रबंध किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने विचार रखे।