राज्य स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
अल्मोड़ा। जिलेभर में बृहस्पतिवार को 23वां राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर से लेकर कस्बों तक विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इनका आनंद लेने कई लोग उमड़े। जिला मुख्यालय में नंदा देवी मंदिर से मुख्य बाजार होकर चौघानपाटा तक प्रभात फेरी निकाली गई। क्रॉसकंट्री भी हुई। इसका शुभारंभ द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बैडमिंटन कोच डीके सेन ने किया। इनमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी और डीएम विनीत तोमर ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। डीएम ने कहा कि प्रदेश और जिले के विकास के लिए सबका प्रयास होना चाहिए।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहां लगे बहुउद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सम्मानित कर धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी किट बांटे गए। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, सीवीओ डॉ. उदय शंकर, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, राज्य आंदोलनकारी किशन सिंह दोसाद, डॉ. मनोज जोशी आदि रहे।