चंपावत पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, टनकपुर आईएसबीटी का किया शिलान्यास व भूमि पूजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत जिले के दौरे पर है। मुख्यमंत्री सुबह करीब 9:45 बजे हेलीकॉप्टर से टनकपुर स्टेडियम में बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां कार से कार्यक्रम स्थल रोडवेज डिपो टनकपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम ने पुराने मंडलीय कार्यालय वाली भूमि पर बनाए जा रहे आईएसबीटी का सुबह 11 बजे भूमि पूजन किया। साथ ही आईएसबीटी का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) क्षेत्र के विकास की अहम कड़ी है। यहां आईएसबीटी के शिलान्यास और भूमि पूजन के मौके पर रविवार को सीएम ने कहा कि इस टर्मिनल के बनने से चंपावत की परिवहन सेवा से यात्रियों की सुविधा मिलेगी, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
ये होगा आईएसबीटी में
बस टर्मिनल में डिपो के अंतर्गत 24 बस की पार्किंग, 170 वाहनों की पार्किंग, सात बस के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंगयुक्त पार्किंग, 20 बस के लिए कार्यशाला सुविधा, 100 लोगों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 व्यक्तियों की बैठक क्षमतायुक्त फूड कोर्ट, 20 शैयाओं (बेड) की पुरुष और महिला डॉरमेट्री, 12 बस के लिए बोर्डिंग प्लेटफॉर्म की क्षमता होगी। शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट, डिस्पेंसरी, चेंज रूम और सार्वजनिक शौचालय बनाया जाएगा। इस काम को डेढ़ साल में पूरा किया जाना है।
ये घोषणाएं हुईं
- टनकपुर और बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में 10-10 किमी आंतरिक मार्गों का निर्माण होगा। टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में सीएसआर कोष से निशुल्क वाईफाई सुविधा।
- टनकपुर महात्मा गांधी जूनियर स्कूल का उच्चीकरण।
- पूर्णागिरि के ठुलीगाड़ जमरानी सेलागढ़ में पार्किंग निर्माण।
- टनकपुर में 132 केवी का उप संस्थान बनाया जाएगा।
- टनकपुर से देहरादून के लिए वॉल्वो बस सेवा का संचालन होगा।